
पथरी रो पुल के पास नहर में धक्का देकर की थी हत्या
महिला की हत्या चोरी मामले में जेल जाने के डर से की
सोनाली पुल के पास नहर से महिला का शव बरामद
पुताई करने के दौरान की थी घर से जेवरात की चोरी
हत्यारोपी के घर से चोरी किये गये जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लापता महिला की हत्या का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। हत्यारोपी ने खुलासा किया कि चार माह पूर्व महिला के घर में पुताई करने के दौरान उसने लाखों केे जेवरात चोरी किये थे। घटना का पूरा शक महिला को उसपर हो गया था और उसने जेल जाने के डर से योजना बनाकर महिला को विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने के नाम पर पथरी रो पुल पर ले गया। जहां पर महिला से सोने के कुडल व अंगूठी उतरवार कर नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने महिला का शव सोनाली पुल के पास नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर छापा मारकर चोरी किये गये लाखों के जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना का खुलासा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने 08 मई 23 को कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अपनी माता सुनीता देवी उम्र 65 साल के बिना बताए कहीं चले जाने और घर वापस ना लौटने के संबंध में लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। वृद्ध महिला के अचानक लापता होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा पुलिस टीम गठित कर तलाश करने के निर्देश दिये गये थे। लापता महिला की टोह लेने के लिए टीम में सीआईयू को भी शामिल किया गया था। पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
एक सीसीटीवी कैमरे में महिला सुबह करीब 8 बजे एक सफेद रंग की ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ जाती नजर आयी। पुलिस टीम ने ई रिक्शा की पहचान करते हुए चालक से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई। पुलिस टीम को ई रिक्शा चालक से पता चला कि उसने महिला और व्यक्ति को पथरी रोह पुल के पास छोड़ दिया था। व्यक्ति ने ई रिक्शा चालक का मोबाइल नम्बर लेकर वहीं इंतजार करने के लिए बोला था। जब संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया तो ई रिक्शा चालक से बात होने के प्रमाण मिले।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी इसी दौरान सूचना मिली कि एक महिला का शव सोनाली पुल के पास नहर से मिला है। शव की शिनाख्त महिला के बेटे अरविन्द कुमार ने अपनी मां सुनीता देवी के तौर पर की। पुलिस टीम ने सर्विलांस के आधार पर ई रिक्शा में साथ वाले संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉव धोई ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पूछताछ के दौरान नसीम ने महिला की नहर में धक्का देकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। हत्यारोपी ने खुलासा किया कि 12 साल पूर्व उसने मृतका सुनीता देवी के घर पर पुताई का काम किया था। उसके बाद महिला ने चार माह पूर्व दोबार घर में पुताई का काम सौपा था। पुताई के दौरान उसके द्वारा महिला के घर से चाँदी व सोने के अभूषण चोरी कर लिए थे। जिसका पक्का शक सुनीता देवी को नसीम पर हो गया था।
कप्तान ने बताया कि हत्यारोपी नसीम ने बताया कि सुनीता देवी द्वारा घर में चोरी की शिकायत पुलिस में करने की बात कही थी। इसलिए उसने जेल जाने के डर से महिला सुनीता देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनाते हुए सुनीता देवी को विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने की बात बताई थी। सुनीता देवी को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के माध्यम से पथरी रोह पुल के पास ले गया, जहाँ सुनसान जगह में पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुण्डल व अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने के बहाने धक्का दे दिया और चुपचाप घर चला आया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने हत्यारोपी के घर पर छापा मारकर मृतका के घर से चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।