
मन्दिर से चोरी किया गया समान बरामद
आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने भैरव मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को दबोचा है। जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने मन्दिर से चोरी किया गया समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि भैरव मन्दिर धीरवाली ज्वालापुर के पुजारी अमित गौड पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद गौड़ ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात चोरों ने भैरव मंदिर के पीछे की जाली काटकर मंदिर के भीतर से 02 घंटियां, 05 चांदी के छत्र, 02 पीतल की थालियां, 03 कांसे की थाली, 01 लोटा छोटा पीतल, 01 बिजली से चलने वाले नगाड़े, 03 घन्टिया पीली धातु, टल्ला नगाड़े पीतल और 01 पर्स जिसमें आधार कार्ड व नगदी मौजूद थी, ले उड़े है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान मंगलवार को सूचना पर पुलिस ने मन्दिर से चोरी करने वाले तीन चोरों की दबोच लिया। जिनमें एक बाल अपचारी भी शमिल है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही से चोरी का समान बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गूघाल मंदिर पांडेवाला कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, आकाश पुत्र विजेंद्र निवासी चोर गली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और बाल अपचारी निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने बाल अपचारी को छोड़ कर दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।