आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच कर किया पुलिस के सुपूर्द
पीडिता के पिता की तहरीर पर आरोपी के पर मुकदमा, गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शनिवार की दोपहर स्कूल से घर लौटी नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने मौके से ही आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी और पीडित परिवार दोनों ही मूल रूप से बिहार रहने वाला है। आरोपी तीन बच्चों का बाप है। पुलिस ने पीडिता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित कॉलोनी निवासी 15 साल की नाबालिग छात्रा शनिवार की दोपहर को स्कूल से घर लौटी। बताया जा रहा हैं कि जब छात्रा में घर में घुसी तभी पीछे से पड़ासी भी पहुंच गया। आरोप हैं कि पड़ोसी ने छात्रा को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम चितरजंन पुत्र दिलीप कुमार निवासी नंदपुर सूरजगढ लक्खी सराय बिहार बताया है। पुलिस ने पीडिता के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी तीन बच्चों का बाप है। पीडित और आरोपी परिवार दोनों ही मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। जोकि परिवार के साथ कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहकर फैक्ट्री में काम करते है।
