लिंक एक्सप्रेस से हरिद्वार आते वक्त हाथ में डंडा मारकर लूटा
आरोपी से लूटा गया 67 हजार का आईफोन, डंडा व चाकू बरामद
जीआरपी, जीआरपी एसओजी, आरपीएफ की संयुक्त टीम की कार्यवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देहरादून से लिंक एक्सप्रेस से हरिद्वार आते वक्त बिहार के यात्री के हाथ पर डंडा मारकर आईफोन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जीआरपी हरिद्वार, जीआरपी एसओजी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्यवाई करते हुए मोतीचूर के जंगल से बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से टीम ने यात्री से लूटा गया आईफोन, घटना में इस्तेमाल डंडा और एक चाकू बरामद किया है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि उत्पल कुमार पुत्र उमेश प्रसाद निवासी रामनगर वेस्ट चम्पारन बिहार ने 21 अप्रैल 23 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह परिवार के साथ देहरादून से लिंक एक्सप्रेस से हरिद्वार आ रहा था। इसी दौरान मोतीचूर के जंगल में उसके हाथ पर एक बदमाश ने डंडा मारकर उसके हाथ से 67 हजार का आईफोन एप्पल कम्पनी का लूट लिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जीआरपी, जीआरपी एसओजी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल पीडित को लेकर मोतीचूर के जंगल में काम्बिग करते हुए आईफोन लूटने वाले बदमाश को दबोच लिया।
जिसके पास से यात्री से लूट गया आईफोन, वारदात में इस्तेमाल डंडा और एक चाकू बरामद कर लिया। टीम आरोपी को लेकर जीआरपी थाने लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार बताया है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
