हरियाणा से बिना बताये से पहुंचे थे हरिद्वार, मोबाइल था बंद
महिला चिकित्सक ने रेडक्रास सचिव से सम्पर्क कर मांगी थी मदद
परिवार के हरिद्वार पहुंचते ही पुलिस व डॉ. चौधरी थे तलाश में जुटे
डॉ. मुक्ता ने डॉ. चौधरी व कोतवाल भावना कैंथोला का जताया आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजस्थान की महिला चिकित्सक के पिता की तलाश में रेडक्रास सचिव ने मदद करते हुए कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग से हरकी पौड़ी से बरामद कर लिया। बुजुर्ग पिता के सकुशल मिल जाने पर महिला चिकित्सक ने रेडक्रास सचिव समेत पुलिस का आभार जताया है। महिला चिकित्सक के पिता हरियाणा से घर से बिना बताये हरिद्वार पहुंचे थे।
रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि जयपुर राजस्थान की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. मुक्ता का परिवार गुरूग्राम हरियाणा में निवास करता है। 21 अप्रैल 23 को उनके 75 वर्षीय पिता वीके पुरी घर से बिना बताये हरिद्वार आ गये। पिता के हरिद्वार चले जाने की जानकारी मिलते ही डॉ. मुक्ता अपने पिता के मोबाइल पर लगातार सम्पर्क करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन पिता से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। डॉ. मुक्ता के पिता का मोबाइल स्वीच ऑपफ जा रहा था। जिससे परिवार परेशान हो गया, पिता से सम्पर्क के प्रयास के दौरान पिता का मोबाइल को ऑन हो गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। डॉ. मुक्ता के पिता वीके पुरी की लोकेशन हरकी पौड़ी की मिली।
जिसपर डॉ. मुक्ता ने अपने परिचित नोएडा के चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह से सम्पर्क करते हुए मामले से अवगत कराया। नोएडा के चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह ने डॉ. मुक्ता को उनका मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया। डॉ. मुक्ता ने उनसे सम्पर्क कर पिता के तलाश में मदद मांगी गयी। जिसपर उन्हांेने डॉ. मुक्ता को ढाढस बांधते हुए उनकी पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया गया। डॉ. मुक्ता 21 अप्रैल की रात को ही अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंची और उनसे सम्पर्क साधा गया।
उन्होंने बिना वक्त गंवाये रात को ही कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला से डॉ. मुक्ता के परिवार के साथ मुलाकात करते हुए मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने रात से ही डॉ. मुक्ता के पिता की तलाश सीसीआर टॉवर से लेकर शुरू कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने तलाश के दौरान 22 अप्रैल 23 को तड़के करीब साढे छः बजे हरकी पौड़ी क्षेत्र से डॉ. मुक्ता के पिता को सकुशल बरामद कर लिया। पिता के सकुशल मिल जाने पर डॉ. मुक्ता का परिवार में खुशी दौड़ गयी। पिता के सकुशल मिल जाने पर डॉ. मुक्ता के परिवार ने डॉ. नरेश चौध्री समेत कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला समेत पुलिस टीम का आभार जताया।
