
मरने से पूर्व हाॅस्पिटल पहुंचकर नायब तहसीलदार ने लिए बयान
5 साल पूर्व हुई थी रूड़की से शादी, कड़च्छ में चलाता था दुकान
पत्नी व बच्ची के साथ सराय ज्वालापुर में रहता था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ससुराल से परेशान एक व्यापारी ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक ने मरने से पूर्व नायब तहसीलदार को अपने बयान में ससुराल के प्रताड़ित होने पर आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरकेे सकलानी ने बताया कि विवेक भारती पुत्र अतर सिंह (30) निवासी झंडा चैक सराय ज्वालापुर हरिद्वार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन युवक को उपचार के लिए भूमानंद हॅास्पिटल ले गये। सूचना पर पुलिस हाॅस्पिटल पहुंची और मामले की जानकारी ली। युवक की हालत बेहद नाजुक देखते हुए पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया।
जिसपर नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में नायब तहसीलदार ने हाॅस्पिटल पहुंचकर युवक के बयान दर्ज किये। युवक ने मरने से पूर्व बयान दिये हैं कि उसने ससुराल से परेशान होकर सल्फास खाया है। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाल ने बताया कि मृतक की शादी 5 साल पूर्व रूड़की से हुई थी, जिसके एक बेटी भी है। युवक पत्नी व बेटी के साथ सराय ज्वालापुर में रहता था। बताया जा रहा हैं कि विवेक भारती मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर में दुपट्टे की दुकान चलता था। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर उसकी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।