
दोस्त उसकी पुल से छलांग लगाने की वीडियों बनाते रहे
सूचना पर पुलिस और जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
डूबे छात्र का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों को दी सूचना
देहरादून से दोस्तों के साथ आया था स्नान के लिए हरिद्वार
एनडीए की कर रहा था छात्र देहरादून में रहकर तैयारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। इंस्ट्राग्राम में पुल से गंगा में छलांग लगाने का वीडियों अपलोड के लिए बनाने के चक्कर में एक छात्र डूब गया। घटना से उसके दोस्तों में हड़कम्प मच गया। जिन्होंने अपने दोस्त को बचाने के लिए शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और जल पुलिस को मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने डूबे छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी है। सूचना पर परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहे पांच छात्र शनिवार को स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। जोकि डाम कोठी से सटे ओम पुल घाट पर स्नान करने लगे। एक छात्र आयुष पटवाल पुत्र अनूप सिंह पटवाल उम्र 17 वर्ष निवासी बाबा मण्डावली शंकरपुर ईस्ट दिल्ली ने अपने दोस्तों से कहा कि उसको पुल से गंगा में छलांग लगाते हुए एक वीडियों इंस्ट्राग्राम में अपलोड करनी है। इसलिए जब वह पुल से गंगा में छलांग लगाये, तो मोबाइल से वीडियों शूट कर लेना। जिसको उसके दोस्तों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। आयुष पटवाल ओम पुल के बीच पहुंचा और गंगा में छलांग लगा दी। उसके दोस्त मोबाइल से वीडियों बनाने लगे। लेकिन इसी दौरान आयुष पटवाल गंगा में समा गया। उसके दोस्तों ने आयुष पटवाल को डूबता देख उसको बचाने के लिए शोर मचा दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस को बुलाया गया। जल पुलिस ने गंगा में डूबे छात्र की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन देर शाम तक छात्र को कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने घटना के सम्बंध में डूबे छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। छात्र के परिजन हरिद्वार की ओर रवाना हो गये है। दोस्तों ने बताया कि सभी दोस्त आईटी पार्क देहरादून में किराये पर रहकर एनडीए की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहे है। दोस्तों में सक्षम, हिमांशु, अशं वर्मा और आयुष शामिल थे। जोकि हिमाचल, देहरादून, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले है।