
चोरी-छिपे कनैक्शन जोड़ने पर दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित श्रवण नाथ नगर मेें चर्चित फर्जी एक्सरे टेक्नीशियन भवानी शरण के खिलाफ एक बार फिर जल संस्थान द्वारा कार्रवाई करते हुए दूसरा अवैध पानी का कनैक्शन काट दिया। हालांकि पानी का अवैध कनैक्शन पाये जाने पर पहले नोटिस की कार्रवाई की गयी थी। बताया जा रहा हैं कि विभाग द्वारा चर्चित फर्जी एक्सरे टेक्नीशियन का पानी का भारी भरकम बिल होने पर विभाग द्वारा एक माह पूर्व पानी का कनैक्शन काट दिया गया था।

लेकिन जल संस्थान को अंधेरे में रखकर अवैध तरीके से दूसरा पानी का कनैक्शन चोरी-छीपे ले लिया। जिसकी शिकायत मिलने पर आज मंगलवार को जल संस्थान की टीम ने छापेमारी कर दूसरा अवैध कनैक्शन काटकर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कनैक्शन चोरी-छीपे जोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बताते चले कि विगत दो माह पूर्व विद्युत विभाग का क्षेत्र के चर्चित फर्जी एक्सरे टेक्नीशियन भवानी शरण विश्नोई द्वारा करीब 50 हजार रूपये बकाया बिल जमा न कराने के चलते कनैक्शन काटा जा चुका है। वहीं इन सब कार्रवाईयों के बीच अखाडे्र ने भी पिछले कई सालों से किराया न जमा करने के चलते नोटिस की कार्रवाई की है। बताया जा रहा हैं कि अपना अवैध कनैक्शन को बचाने के लिए क्षेत्र के एक चर्चित भू-माफिया से भी मदद लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने भी मदद करने से इंकार कर दिया।