
एसडीआरएफ टीम ने किया छात्र का शव बरामद
स्नान के दौरान हुआ हादसा, परिजनों को दी जानकारी
सेवा मिशन में ठहरा था प्रो. के साथ पांच छात्रों का गु्रप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आईआईटी रूड़की का एक छात्र स्नान के दौरान नीलधारा में स्नान के दौरान डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाकर छात्र का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है।
श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि शनिवार को आईआईटी रूड़की के पांच छात्र अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। जोकि चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरे थे। बताया जा रहा हैं कि आज सुबह छात्र स्नान के लिए चंडीघाट के नीलधारा गंगा घाट पहुंचे।इसी दौरान एक छात्र सिद्धार्थ गहलोत पुत्र मधोराम गहलोत उम्र 21 निवासी नागौर राजस्थान तैरना जानता था। इसलिए वह नीलधारा में तैरता हुआ कुछ आगे निकल गया और तभी गहरे पानी की चपेट में आने से डूब गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाकर डूबे छात्र का शव कुछ दूरी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतीक्षा कर रही है। जिनके हरिद्वार पहुंचने पर छात्र के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।