
सलेमपुर चौक के पास अंधेरे में खड़ी कार से दबोचे
आरोपियों पर सम्बंधित धाराओं में हुआ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शनिवार की रात क्षेत्र में गश्त के दौरान कार में अश्लील हरकत करते दो महिला समेत पांच को गिरफ्रतार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सलेमपुर चौक के पास अंधेरे में खड़ी संदिग्ध अल्टों कार की तलाशी ली गयी। कार में दो महिलाए और तीन पुरूष अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गये। पुलिस को देखकर कार सवार सकपका गये। पुलिस कार समेत सवारों को लेकर कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान कार सवारों ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, जब्बार अली पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, असगर अली पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, श्रीमती सितारा पत्नी नसीम मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर और श्रीमती वर्षा पत्नी राजा ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल झंडा चैक थाना कनखल हरिद्वार बताया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।