
फक्कड़ साधु के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका के पति को पीटा
फक्कड़ व ढाबा कर्मी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेमिका के हाथ से निकल जाने से परेशान पूर्व आशिक ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अपने साथी फक्कड़ साधु के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका के पति के साथ जमकर मारपीट करने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व प्रेमी समेत उसके साथी फक्कड़ को हिरासत में ले लिया।लेकिन महिला ने कोई कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अब अपने स्तर से पूर्व प्रेमी और फक्कड़ के खिलाफ शांतिभंग में चालान करने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडीबेल वाला क्षेत्र में आज उस वक्त हंगामा हो गया। जब एक दम्पति पर ऋषिकुल के पास स्थित ढाबा कर्मी ने उनपर हमला बोल दिया। महिला के पति ने ढाबा कर्मी का जमकर विरोध किया। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान ढाबा कर्मी का परिचित फक्कड़ साधु जोकि क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले ने अपने साथी का साथ देकर महिला के पति से भिड़ गया।
बताया जा रहा हैं कि अपने पति को पीटते देख महिला भी बीच बचाव करते हुए लोगों से बचाने के लिए चिल्लाने लगी। जिसका शोर सुनकर आसपास के लोगों समेत राहगिरों ने मौके पर पहुंचकर फक्कड़ साधु व ढाबा कर्मी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना भेज दी।
सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि ढाबा कर्मी जोकि गोरखपुर यूपी निवासी हैं उसका पुराना परिचित है। जोकि उसके व पति के साथ मारपीट कर रहा था।
जब पुलिस ने ढाबा कर्मी से झगड़े की वजह की जानकारी चाही तो उसने बताया कि महिला से उसकी पुरानी जान पहचान है, जोकि मंगलवार को उसके ठिकाने से उसका थैला लेकर आ गयी। जिसको लेने के लिए वह आया था। लेकिन पुलिस को कोई थैला दम्पति के पास से नही मिला।
बताया जा रहा हैं कि महिला और ढाबा कर्मी के बीच पूर्व में प्रेम प्रसंग था, लेकिन किसी वजह से दोनां के बीच मनमुटाव हो गया। जिसको छोड़कर महिला ने हरियाणा के एक युवक से विवाह कर लिया और ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने लगी। जिसकी भनक पूर्व प्रेमी ढाबा कर्मी को लगी और उनकी तलाश जुटा रहा। इस्तफाक से ढाबा कर्मी अपने दोस्त फक्कड़ साधु से मिलने के लिए आज रोड़बेलवाला आया था, तभी पूर्व प्रेमिका अपने पति के साथ उसको नजर आ गयी। जिसपर ढाबा कर्मी ने पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके पति के साथ मारपीट करने लगा।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि ढाबा कर्मी और महिला की पूर्व परिचित थी। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव होने पर दोनों अलग-अलग रहने लगे। महिला ने हरियाणा निवासी एक युवक से शादी कर ली। जिसकी जानकारी लगने पर ढाबा कर्मी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सका और दोनों की तलाश में था। दोनों के मिलने पर महिला का गुस्सा उसके पति पर उतार दिया। महिला ने ढाबा कर्मी और फक्कड़ साधु के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से इंकार दिया।