पीडिता ने कराया दो लोगों पर कनखल थाने में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुराना ट्रक बेचने के नाम पर कम्पनी स्वामी व प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर साढे चार लाख हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने कनखल थाने में तहरीर देकर दो लोगों पर ट्रक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर पेशगी के तौर पर लाखों लेने तथा ट्रक की डिलवरी न करने तथा दी गयी पेशगी की रकम वापस मांगने पर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमती नेहा बहल पत्नी सुमित बहल निवासी विष्णु गार्डन जगजीतपुर कनखल ने तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि उनको एक पुराने ट्रक की आवश्यकता थी। उनको किसी ने बताया कि वैष्णव इन्फ्राटेक साईड पर पुराने ट्रक बेचने की जानकारी डाली गयी है।
इस जानकारी पर उनके द्वारा उक्त साईड पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उनकी बात कम्पनी का स्वामी बताने वाले चन्द्र मोहन वैष्णव पुत्र बाबू लाल और उसके प्रबंधक सन्नी मौर्या निवासीगण शिवाजी नगर बरान राजस्थान सिटी राजस्थान से हुई। जिन्होंने ट्रक दिखाने के लिए राजस्थान बुलाया गया।
जब वह अपने पति सुमित बहल के साथ 05 जुलाई 21 को ट्रक देखने के लिए राजस्थान पहुंची। जहां पर चन्द्र मोहन वैष्णव और सन्नी मौर्या से मुलाकात हुई। जिन्हांने उनको एक पुराना ट्रक दिखाया, जोकि पंसद आ गया। ट्रक का सौदा 09 लाख 75 हजार रूपये में तय हुआ। जिसके एवज में उक्त दोनों लोगों ने उनसे ट्रक की पेशगी 05 लाख 50 हजार मांगी गयी और शेष राशि ट्रक डिलवरी के वक्त देना तय हुआ।
उन्हांने दोनों की बातों पर यकीन कर साढे पांच लाख की रकम उनके बैंक खातों मेंं डाल दी। लेकिन उन्हांने ट्रक की डिलवरी नहीं दी। जब भी ट्रक की डिलवरी के लिए बोला गया तो वह टालते गये। जब उन्हांने अपने दिये गये पेशगी वापस मांगी तो उनके द्वारा तीन किश्तों में 99 हजार 9 सौ रूपये वापस की गयी। लेकिन शेष राशि बाद में देने का भरोसा दिया गया, लेकिन बार-बार फोन करने पर भी शेष राशि नहीं दी गयी। जब कानूनी कार्यवाही की बात कही गयी।
आरोप हैं कि उक्त दोनों लोगों ने उनकी शेष राशि देने से साफ इंकार कर दिया और गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
