पति, ननदोई और ननद से शिकायत करने पर दिया देवर का साथ
धटना की शिकायत मायके करने पर बंधक बनाकर पीटा, भाई ने बचाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वारं। एक महिला ने अपने देवर पर मारपीट कर चाकू की नोक पर बच्चों व उसको जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने अपने पति, ननदोई और ननद पर भी देवर का साथ देकर चुप रहने और किसी को बताने पर मारपीट कर घर में कैद रखने का भी आरोप भी मढा है। पीडिता ने घटना के सम्बंध में कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर देवर समेत चारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 02 जुलाई 22 को उसके पति के बाहर जाने पर उसके देवर शफाहत पुत्र राव राउद निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने रात उसको अकेला पाकर जबरदरस्ती करने करने लगा, उसके विरोध करने पर देवर ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर चाकू की नोक पर उसके दोनो बच्चों समेत उसको जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी उसने पति के घर पहुंचने पर दी। आरोप हैं कि उसके पति ने भी अपने भाई का साथ देते हुए उसको चुप रहने की हिदासत दी। जब उसकी ननद रेशमा उर्फ नीलो और ननदोई राव अशरफ जब घर आये तो उनसे भी देवर की शिकायत की गयी। ननद और ननदोई ने भी देवर की तरफदारी करते हुए उसको चुप रहने के लिए धमकाया। शिकायत करने पर भी देवर की तरफदारी करने और उसको ही धमकाये लाने पर उसने ननद, ननदोई और पति को घटना की शिकायत अपने मायके करने की बात कही।
आरोप हैं कि इतना सुनते ही पति, देवर, ननदोई और ननद ने उसको कमरे में बंद कर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर कैद कर लिया। 04 जुलाई 22 को अचानक उसका भाई उससे मिलने के लिए ससुराल पहुंचा तो उसको घटना की जानकारी हुई। उसका भाई उसको बचाकर मायके ले गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपी देवर,, पति, ननदोई और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
