गोताखोर के सिर पर चोट लगने पर उपर नहीं उठ पाया
जल पुलिस ने दोनो युवकों की तलाश की, नहीं लगा कोई सुराग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। यूपी का एक युवक हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। उसके साथियों ने डूबते युवक का बचाने के लिए शोर मचा दिया। जिनका शोर सुनकर स्थानीय गोताखोर युवक को बचाने के लिए डाई लगाई लेकिन उपर नहीं उठ सका। गोताखोर समेत दो के डूबने की सूचना पर जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की काफी तलाश की मगर कोई सफलता नहीं मिली।
हरकी पौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश ने बताया कि हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक के साथियों ने डूबते को बचाने के लिए शोर मचा दिया। बताया जा रहा हैं कि घाट पर ही मौजूद स्थानीय गोताखोर जान बहादुर पुत्र टॉक बहादुर उम्र 30 साल डूबे युवक को बचाने के लिए डाई लगा दी। लेकिन गोताखोर उपर नहीं उठ सका और दोनों युवक डूब गये। सूचना पर जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डूबे युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
डूबे युवक की पहचान रंजीत शर्मा पुत्र कृष्णमूर्ति शर्मा उम्र 32 साल निवासी जहांगीराबाद बाराकंकी यूपी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदाशियों का कहना कि गोताखोर डूबे युवक को बचाने के लिए इतनी जल्दबाजी में गंगा में डाई लगाई, शायद उसका सिर नीचे पत्थर से टकराने के बाद चोटिल होने के कारण वह उपर नहीं उठ सका। गोताखोर जान बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था खड़खड़ी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था।
