परिजन युवक की मौत का कारण बता रहे मारपीट
पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कर रही प्रतिक्षा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर के लालजी वाला क्षेत्र में रविवार की रात को एक युवक को संदिग्ध् हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक के परिजन युवक की मौत का कारण मारपीट होना बता रहे। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि 108 एम्बुलेंस द्वारा लालजीवाला क्षेत्र से एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचना भेजी थी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान मोती हंस पुत्र स्व. राम निवास उम्र 40 वर्ष निवासी लालजीवाला हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि रात को उसकी अज्ञात लोगों से झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के दौरान मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। लेकिन परिजनों की ओर से इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक नशे का आदी था जोकि काफी शराब पीता था। पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण मारपीट निकलता हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही करेगी।
