आरोपियों का एक साथी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र से चोरी किये गये ट्रासफार्मर के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। जबकि उनका एक साथी फरार हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि मंयक चौहान अवर अभियंता 33/11 केवी उपसंस्थान शिवालिकनगर रानीपुर में 01 अगस्त को तहरीर देकर शिकायत की हैं कि 26 जुलाई की रात को प्लाट नम्बर एफ-32 औद्योगिक क्षेत्र से 25 केवीए ट्रॉसफार्मर अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंपीरियल ब्लू होटल शिवालिक नगर के पास से चोरी हुए ट्रांसफार्मर के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम परवेज उर्फ भूरा पुत्र शमशाद और दानिश पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि ट्रासफार्मर चोरी वारदात में उनका एक ओर साथी जुबेर निवासी चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं फरार एक ओर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
