पीडित परिवार मुख्यमंत्री का दरबार में दस्तक देकर लगायेगें गुहार
कनखल थाने में बजरंग दल का युवक की बरामदगी को लेकर हंगामा
कोतवाल ने लोगों को जल्द बरामदगी का भरोसा देकर किया शांत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से लापता नाबालिग छात्रा के अपहरण को हुए 17 दिन बीत जाने के बाद पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पीडित परिवार का आरोप हैं कि पुलिस उनकी बेटी की तलाश में पुलिस को दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। चेताया कि अगर पुलिस ने जल्द उनकी बेटी की बरामदगी नहीं की तो परिवार मुख्यमंत्री से मिलकर कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली की शिकायत करते हुए बेटी की तलाश जल्द कराने की गुहार लगायेगें।
वहीं कनखल से लापता एक युवक की तलाश में पुलिस की उदासीनता को लेकर बजरंग दल समेत पीडित परिवार ने कनखल थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। पीडित परिवार का आरोप हैं कि पुलिस युवक की बरामददी कराने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। जिसपर थाना प्रभारी निरीक्षक ने गुस्साएं लोगों को जल्द बरामदगी का भरोसा देकर शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र ब्रहा्रपुरी निवासी पिता ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह 14 जुलाई को अपनी नाबालिक बेटी को क्षेत्र स्थित कोचिंग की सीढियों पर छोड कर आया था। लेकिन उससकी बेटी ना तो कोचिंग पहुंची और ना ही वापस घर लौट कर आयी। पीडित पिता ने तहरीर में आकाश सक्सेना निवासी बरेली यूपी पर बेटी के अपहरण करने का शक जाहिर किया है। जिसपर पीडित पिता ने बेटी का पीछा कर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया।
आरोप हैं कि पुलिस उनकी बेटी की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जब भी कोतवाली पहुंचकर जानकारी ली जाती हैं तो रटा रटाया जबाब दिया जा रहा हैं कि पुलिस तलाश में जुटी है। पीडित पिता ने कहा कि यदि पुलिस ने उनकी बेटी की बरामदगी जल्द नहीं की तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली की शिकायत करते हुए बेटी की तलाशने में मदद लगाने की गुहार लगायेगें।
वहीं कनखल पुलिस के मुताबिक भैरों मन्दिर कनखल निवासी 35 वर्षीय अरविंद 17 जुलाई से लापता है। जिसके सम्बंध में लापता के भाई अतर सिंह की ओर से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिससे नाराज पीडित परिजन व बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को कनखल थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
आरोप हैं कि पुलिस युवक की तलाश में गम्भीरता नहीं दिखा रही है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस गुस्सांए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साएं लोग पुलिस से लापता युवक को तलाशने में ठोस कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। जिसपर कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने पीडित परिजनों समेत बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं को शांत कराते हुए जानकारी दी कि पुलिस लापता की तलाश में जुटी हैं, जिसको जल्द बरामद करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद गुस्सांए लोग शांत हुए।
