
पुलिस ने कांवड़ियें को किया परिजनों के सुपूर्द
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन दिन बाद लापता कांवड़ियो को पुलिस ने बदहवास स्थिति में बुधवार की देर शाम निर्मल बाग से बरामद किया है। जिसके सम्बंध् में पुलिस ने परिजनों को सूचित करत हुए उनके सुपूर्द किया गया। लेकिन कांवड़िये ने निर्मल बाग में कैसे पहुुंचा, इस सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं दे सका।
कनखल थाना एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि रण सिहं पुत्र राजाराम निवासी बालघन कला जिला रेवाडी ने 26 जुलाई को तहरीर देते हुए कहा कि उसका बेटा उधम उम्र 26 साल कुछ दोस्तों के साथ 24 जुलाई को हरिद्वार कांवड लेने के लिए आया था, लेकिन उसको मोबाइल पर बात नहीं हो पा रही हैं और ना ही वह घर ही लौटा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कांवड़िये की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने बुधवार को तलाश के दौरान लापता कांवड़िये को बदहवास हालत में निर्मल बाग से बरामद कर लिया। जब कांवड़िये से निर्मल बाग पहुंचने के बारे में जाना तो वह कोई जबाब नहीं दे सका। पुलिस ने कांवड़िये के बरामद हो जाने की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर रात को कांवड़िये के परिजन थाने पहुंचे, पुलिस ने कांवड़िये को उनके सुपूर्द कर दिया। पिता बेटे को सकुशल पाकर कनखल पुलिस का आभार जताया।