पीठ पर लटके लैपटॉप ने बचाई जान, गोली लैपटॉप में धसी
गत वर्ष ज्वेलर्स शोरूम में पड़ी थी दिनदहाड़े करोड़ो की डकैती
ज्वालापुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम स्वामी को जान से मारने की नीयत से सोमवार को रात घर लौटते वक्त उनपर तमंचे से फॉयर किया गया। गोली ज्वेलर्स की पीठ पर लटके लैपटॉप बैग ध्ंसने से उनकी जान बच गयी। लेकिन कांवड़ियों के शोर गुल की वजह से घटना का पता नही चला। घटना की जानकारी मंगलवार को उस वक्त लगी जब ज्वेलर्स ने बैग से लैपटॉप निकाला तो वह टूटा मिला और गोली उसमें धसी मिली।
ज्वेलर्स ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच में जुट गयी है। बता देें कि एक साल पूर्व दिनदाहड़े मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में पड़ी करीब पांच करोड़ की डकैती के बाद सुर्खियों में आया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मध्य हरिद्वार स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स के मालिक निपुण मित्तल ने तहरीर देकर उनपर गोली से फॉयर कर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में ज्वेलर्स ने बताया कि वह सोमवार की रात शोरूम बंद कर स्कूटी से अपने घर मयूर विहार आर्य नगर ज्वालापुर जा रहे थे, तभी तभी रास्ते में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। स्कूटी रोककर पीछे की तरफ देखा तो भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ ऐसा नजर नहीं आया। उन्होंने मंगलवार को लैपटॉप बैग खोला तो लैपटॉप टूटा हुआ था और उसमें गोली धसी हुई थी।
जिसके बाद ज्वेलर्स को समझते देर नहीं लगी कि जब धमाके की आवाज सुनी गयी तो उनपर गोली से फॉयर किया गया था। लेकिन उनकी जान पीठ पर लटके लैपटॉप ने बचा ली। पुलिस ने ज्वेलर्स की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी पफुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही है।
बताते चले कि गत वर्ष जुलाई माह में दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती डालकर करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी व नकदी लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डकैती में शामिल बुलंदशहर के ताऊ गैंग के सरगना सतीश चौधरी समेत 6 बदमाशों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से शोरूम से लूटा गया ढाई करोड़ से ज्यादा का माल बरामद कर लिया था। डकैती में शामिल पफरार चल रहे एक बदमाश के घर की कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। डकैती में शामिल बदमाश रोशनाबाद जेल में बंद हैं। फिलहाल कुछ बदमाश जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आ चुके हैं। पुलिस जेल जमानत पर छूटकर बाहर आए बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है।
