चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद ही समर्थन का होगा ऐलान
अशोक वर्मा
हरिद्वार समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष पं0 सुमित तिवारी ने मीडिया को जारी बयान में कहा हैं कि सपा नगर निगम उपचुनाव में वार्ड न0 9 ब्रह्मपुरी व वार्ड नं0 60 हरिलोक में अपना प्रत्याशी नही उतरेगी, बल्कि उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगी। जो समाजवाद की विचारधारा के करीब होगा। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सत्यनारायण सचान की अनुमति एवं दिशा निर्देशन से पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पार्टी नगर निगम के उपचुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नही उतारेगी। बल्कि पार्टी उस प्रत्याशी का समर्थन करेगी जो समाजवादी विचारधारा का अनुयायी होगा। जनहित के हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर होगा। कहा कि किस प्रत्याशी को हम समर्थन करेंगे, यह प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद व चुनाव मैदान में उतरने के बाद घोषणा की जाएगी।
