चोरी किये गये बाॅक्स समेत वारदात में इस्तेमाल वाहन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने फैन कवर के तीन बाॅक्स चोरी करने वाले वाहन चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने छोटा हाथी वाहन में लदे चोरी के तीनों बाॅक्स बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिड़कुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम अपरौला माया बाग अमरोहा यूपी हाल कृपाल नगर आश्रम सिडकुल ने 17 अप्रैल को तहरीर देते हुए शिकायत की थी। तहरीर में लिखा गया था कि वाहन चालक कुलदीप पुत्र होशियार सिंह निवासी टांडा माईदास सफरपुर बिजनौर हाल रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार हैवल्स कम्पनी से फैन कवर के बाॅक्स लेकर सिडकुल स्थित एआर कम्पनी ले जा रहा था। जिसने रास्ते में ही वाहन से तीन बाॅक्स उतार कर छोटा हाथी वाहन में लोड कर चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक तलाश शुरू कर दी।
पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस छोटे हाथी वाहन से तीन बाॅक्स लोड कर चोरी की गयी है। उसी वाहन से चोरी किये गये बाॅक्सों को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा है। जोकि कुछ देर बाद इन्द्रलोक तिराहा से होकर गुजरेगा। इस जानकारी पर पुलिस ने इन्द्रलोक तिराहा पर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर का छोटा हाथी वाहन आता नजर आया। जिसका चालक पुलिस चैकिंग अभियान के देखते ही वाहन को मोड कर वापस भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा कर छोटा हाथी वाहन को घेर घोट कर पकड लिया।
जिसमें चालक समेत दो को दबोच लिया। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से चोरी किये गये तीन बाॅक्स बरामद कर लिया। पुलिस टीम आरोपिायों को मय वाहन को लेकर थाने पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र होशियार सिंह निवासी टांडा माईदास सपफरपुर बिजनौर हाल रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार और संजीव पुत्र फुल सिंह निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
