ज्वालापुर में 24 घंटे के भीतर ई रिक्शा चोर गिरफतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर सब्जी मंडी से ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई ई रिक्शा बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नशे की लत को पूरा करने के लिए ई रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि बिजेंदर पुत्र शांति बाबू निवासी महादेवपुरम सिडकुल ने 27 दिसंबर को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह सब्जी मंडी किसी का सामान लेने के लिए गया था। जिसने ई-रिक्शा को सब्जी मंडी के बाहर खड़ी कर भीतर चला गया। जब वह वापस लौटा तो ई रिक्शा नदारत मिली। ई रिक्शा की काफी तलाश की मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर ई रिक्शा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की।
पुलिस ई रिक्शा चोरी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ई रिक्शा चोरी करने वाले को नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास देखा गया है। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचते हुए चोरी की ई रिक्शा बरामद कर ली। पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शाहानूर पुत्र नसीम निवासी सोनिया बस्ती कस्साबान ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि उसे नशे की लत है। जिसको पूरा करने के लिए उसने ई रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको मेडिकल के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।
