पुलिस और एडीटीएफ की सयुंक्त टीम ने की कार्यवाही
टीम ने की आरोपी से भारी मात्रा में स्मैक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर और देहरादून एडीटीएफ की सयुंक्त टीम ने सूचना पर चंडी घाट चौकी के पास से कार सवार स्मैक तस्कर को गिरफतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि मंगलवार को देहरादून एडीटीएफ ने सूचना दी कि मरूति कार से एक स्मैक तस्कर चंडी घाट चौकी से होकर गुजरने वाला है। सूचना पर श्यामपुर और एडीटीएफ की संयुक्त् टीम ने मोर्चा सम्भालकर चंडी घाट चौकी के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना के आधार पर बताये गये नम्बर की मारूति कार आती नजर आयी। कार चालक पुलिस की चैकिंग को देखते ही कार को मोड कर वापस भागने का प्रयास करने लगा।
जिसपर टीम ने तत्काल कार को घेर कर रोक लिया और उसमें सवार एक शख्स को दबोच लिया। टीम ने कार की तलाशी लेने पर 102 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपी को कार समेत श्यामपुर थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बबलू मोर्य पुत्र उमराव लाल निवासी मौहल्ला लोधी फतेहगंज बरेली यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह स्मैक बरेली से लाकर देहरादून बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
