स्वास्थ्य मंत्री के 9 दिन पूर्व उद्घाटन के बाद भी आधी-अधूरी पडी मशीन
एमआरआई मशीन की इंस्टोलेशन अब जाकर हुई पूरी, एप्लीकेशन अपलोड का इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेला अस्पताल हरिद्वार में स्थापित आधी-अधूरी तैयारी के बीच एमआरआई मशाीन का विधिवत उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री के हाथों करा दिया गया। लेकिन अभी तक एमआरआई मशीन पूरी तरह से तैयार नहीं है। बताया जा रहा हैं कि मशीन का उद्घाटन के बाद मशीन की इंस्टोलेशन प्रक्रिया अब जाकर पूरी होने की बात कही जा रही है।
लेकिन इसके बाद एप्लीकेशन अपलोड की प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। जिसके लिए दिल्ली से इंजिनियर आना हैं लेकिन सोमवार तक वह नहीं पहुंचा था। बताया जा रहा हैं कि एमआरआई मशीन को काम करने की स्थिति में आने के लिए 3 से 4 दिन ओर लगने की बात कही जा रही है। कुल मिला कर बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की मशीन को तैयार किये बिना अनन-फनन में मंत्री जी के हाथों उद्घाटन करने की क्या जल्दबाजी रही। यह किसी को समझ नहीं आ रहा है।
बताया जा रहा हैं कि अनन फनन में स्वास्थ्य विभाग ने मेला अस्पताल में स्थापित एमआरआई मशीन का उद्घाटन का आधी-अधूरी तैयारी के बीच 18 दिसम्बर को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के हाथों करा दिया गया। लेकिन उद्घाटन के वक्त तक एमआरआई मशीन में इंस्टोलेशन का काम भी पूरा नहीं हुआ था। बताया जा रहा हैं कि एमआरआई मशीन में इंस्टोलेशन का काम अब जाकर पूरा किया गया है। जिसके बाद एमआरआई मशीन एप्लीकेशन अपलोड का इंतजार कर रही है। जिसका इंजिनियर को दिल्ली से आना हैं। बताया जा रहा हैं कि इंजिनियर को सोमवार तक मेला अस्पताल पहुंचना था। लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा हैं जिसके हरिद्वार पहुंचने की सम्भावना मंगलवार तक बतायी जा रही है।
जिसके बाद एमआरआई मशीन को पूरी तरह तैयार कर काम करने के लिए 3 से 4 दिन ओर लगने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा हैं कि एमआरआई मशीन में एप्लीकेशन अपलोड का काम पूरा होने के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल रूड़की में तैनात एक सीटी स्कैन टैक्निशयन को मेला अस्पताल बुलाया गया है। जोकि एमआरआई मशीन को आपरेट करते हुए मेला अस्पताल कर्मी को ट्रेनिंग देगे। सीएमओ हरिद्वार डाॅ. खगेंन्द्र कुमार से इस सम्बंध में फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। जिसकारण सीएमओ का वर्जन नहीं मिल सका।
