सूचना पर सीओ सिटी समेत कोतवाल मौके पर पहुंचे
किसी भी पक्ष ने नहीं दी पुलिस कार्यवाही के लिए तहरीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग घटनाओं से पुलिस में हड़कम्प मच गया। जिनमें एक शिवमूर्ति के पास हरियाणा के चार युवकों के साथ स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसमें हरियाणा के नशे में घुत युवकों की जमकर धुनाई की गयी। लेकिन युवकों ने पुलिस कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी घटना पोस्ट आफिस तिराहे पर पुलिस बेरिकेटस से कार सवार राजस्थान के यात्री जीरो जोन में जाने के प्रयास को लेकर र्तैनात पुलिस कर्मियों से उलझ गये। कार सवार युवती ने तैनात सिपाही पर ही अभद्रता व छेडछाड का आरोप मढते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ सिटी समेत कोतवाल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए यात्रियों से शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। लेकिन यात्री बिना शिकायत किये ही वापस लौट गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात को शिवमूर्ति के पास कार सवार हरियाणा के चार युवकों का वहां पर खडे स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि विवाद इस कदर बढा की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। आरोप हैं कि हरियाणा के चारों युवक शराब के नशे में थे, जिसकारण स्थानीय लोग उनपर भारी पडे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हरियाणा के चारों युवकों को बचाते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उपचार के बाद हरियाणा के युवकों ने कोई भी पुलिस कार्यवाही करने से इंकार कर दिया और घटना में अपनी गलती स्वीकार करतेे हुए वहां से चलते बने।
वहीं पोस्ट आफिस तिराहे पर देर रात पुलिस बेरिकेटस पर राजस्थान के कार सवार यात्री जीरो जोन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। जिनको पिकैट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जीरो जोन का हवाला देते हुए कार की नोएंट्री की जानकारी देते हुए कार को पार्किग में कार पार्क कर ई रिक्शा से होटल तक जाने के लिए कहा गया। आरोप हैं कि इसी बात को लेकर कार सवार राजस्थानी यात्री जीरो जोन में कार ले जाने को लेकर तैनात पुलिस कर्मियों से उलझ गये। बताया जा रहा हैं कि कार में सवार एक युवती ने तो एक पुलिस कर्मी पर ही अभद्रता व छेडछाड का आरोप मढते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक समेत सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। जहां पर यात्रियों को कोतवाली लाकर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि युवती ने पिकैट पर तैनात सिपाही पर अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ का आरोप दोहरा दिया। जिसपर सीओ सिटी ने युवती से सिपाही के खिलाफ शिकायत देने को कहा गया। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस अधिकारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो वहां पर युवती के आरोपों की पुष्टि होती नजर नहीं आयी। जिसके बाद राजस्थान के यात्रियों के स्वर बदल गये और कोई कार्यवाही कराने के बजाय चुपचाप वहां से चलते बने। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में दो घटनाएं देर रात हुई। लेकिन दोनों घटनाओं में यात्रियों ने कोई पुलिस कार्यवाही के लिए तहरीर देकर शिकायत नहीं की है।
