मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने गुरूवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर एक नशा कारोबारी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने डेढ किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालपुल के पास से एक नशा कारोबारी को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने डेढ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपी को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद साजिद उर्फ काली पुत्र सादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
