पीडित ने कराया ज्वालापुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मित्र के बेटे के मेडिकल के नाम पर मांगी व्हाटसप पर रकम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोबाइल पर व्हाटसप काॅल के जरिये मित्र के बेटे के मेडिकल मदद के नाम पर छह लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि देवेन्द्र कैथोला निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि 19 दिसम्बर 21 को चैन्नई से वापस घर आते वक्त रास्ते में मोबाइल फोन पर व्हाटसप काॅल आयी। जिसमें काॅलर ने कहा कि उसके मित्र का बेटा जोकि अमेरिका में रहता हैं उसके मेडिकल के तत्काल चार लाख की जरूरत है। काॅॅलर पर विश्वास कर उसने अपनी बहन के बेटे से चार लाख लेकर बताये गये खातों में डालवा दिये।
जिसके कुछ देर बाद दोबारा मोबाइल पर व्हाटसप काॅल आयी, जिसने दो लाख की ओर डिमांड की गयी। उनके द्वारा स्थिति का नाजूकता को देखते हुए दो लाख ओेर डलवा दिये। लेकिन कुछ देर बाद उसके मित्र का फोन आया जिसने पूछा कि किसी का उसके बेटे के मेडिकल की मदद के लिए काॅल तो नहीं आया। जब उसने पूरे जानकारी दे दी, तब मित्र ने बताया कि काॅल फ्राड थी। जिससे उसको मालूम हुआ कि मेडिकल की मदद के नाम पर उसके साथ छह लाख की धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
