देहरादून में एक समारोह में स्वास्थ्य महानिदेशक ने सम्मान से नवाजा
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड द्वारा रविवार को वार्षिक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी, वहीं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों को कोरोना वायरिर्स सम्मान से नवाजा गया। समारोह के दौरान जनपद हरिद्वार से तत्कालीन सीएमओ हरिद्वार डाॅ. शम्भू कुमार झा, मेला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता को कोरोना वायरिर्स सम्मान से नवाजा गया।
वहीं जिला अस्पताल में कई वर्षो तक वरिष्ठ जनरल सर्जन के तौर पर अपनी सेवा देने वाले डाॅ. वीपी मोर्या को भी कोरोना के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए खुद कोरोना संक्रमण का शिकार होकर जान गवाने पर मरणोपरांत को कोरोना वायरिर्स सम्मान दिया गया। जिनका कोरोना वायरिर्स का सम्मान प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार की जिला इकाई के महासचिव डाॅ. अनमोल कुमार ने स्वीकार किया। प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों को कोरोना वायरिर्स सम्मान स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. तृप्ति बहुगुणा द्वारा दिया गया।
मेला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित होेने पर जिला अस्पताल हरिद्वार, राजकीय महिला अस्पताल और मेला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ समेत समाजिक संस्थाओं ने डाॅ. राजेश गुप्ता को बधाई दी है।

