शव ठिकाने लगाने के लिए बोरे में बंद कर फैंका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल थाना क्षेत्र में बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतका की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। सम्भावना जतायी जा रही हैं कि महिला की गला घोट कर हत्या कही ओर कर शव को ठिकाने लगाने के लिए सिड़कुल क्षेत्र में फैंका गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल थाना क्षेत्र स्थित रामनगर काॅलोनी के समीप सुबह बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सपफलता नहीं मिली, पुलिस के मुताबिक मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। सम्भावना जतायी जा रही हैं कि महिला उम्र करीब 30 वर्ष की गला घोट कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से बोरे में बंद कर सिड़कुल क्षेत्र में डाला गया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास तेज कर दिये है। सिड़कुल एसओ एलएस बुटोला के अनुसार बोरे में बंद मिले महिला के शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।
