मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिछले दस वर्षो से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप लगा रहे है, जनता शिक्षा व चिकित्सा सहित बेरोजगारी की समस्याओं से जुझ रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियों की कोई सुनने वाला नहीं है। जिन विद्यालयों में बच्चों का तालीम मिलनी चाहिए वहां पर बकरी व गाय बंधी नजर आ रही है। यह आरोप भाजपा छोड कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आप नेता नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाये।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई योजनाएं बनाई, लेकिन कोई भी योजना धरातल पर उतरती नजर नहीं आयी। हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग क्षेत्र में पिछड़ेपन की स्थिति अधिक बनी हुई है। लालढांग क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी तक दौड़ लगानी पड़ रही है। यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तराखंड को दिल्ली के माॅडल पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी घोषणा के अनुसार प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली भी मुफ्रत देगी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लाल रंग को टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक डिग्री काॅलेज भी खुलवाया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित विश्नोई ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन करेगी। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस की तुलना में एक विकल्प के रूप में देख रही है। देश की जनता कांग्रेस और भाजपा से त्रास्त हो चुकी है। वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, अम्बरीश गिरी, मालती शर्मा, कुलदीप गोयल, संजू नारंग, अनिल सती, अर्जुन सिंह, अंकुर बागड़ आदि मौजूद रहे।
