
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में 5 जुलाई से प्रचलित उप निरीक्षक सपु व गुलम नायक वरिष्ठता पदोन्नति कोर्स गुरूवार को सम्पन्न हो गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा 75 प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण के लिए नामित किया था, किंतु एक वर्ष के अंतराल में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिको को प्रशिक्षण से मुक्त रखते हुए 36 प्रशिक्षुओं द्वारा इस पदोन्नति प्रशिक्षण ने अपना आगमन कराया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा प्रशिक्षुओं को नेतृत्व क्षमता विकसित कर कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध् में संबोधित किया गया तथा सर्वांक सर्वोत्तम प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार, बाह्य कक्ष ने प्रथम पान सिंह, अन्तःकक्ष में प्रथम रामकिशोर अमोला एवं प्रशिक्षण के दौरान विशेष कार्यों के लिए देवेंद्र असवाल को ट्राॅफी प्रदान की गई।
संदीप नेगी एचडीआई द्वारा प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा बताया कि प्रशिक्षुओं को बह्यकक्ष में पदादि, पुलिस प्रशिक्षण, शस्त्रों, फील्ड क्राफ्रट, शारीरिक प्रशिक्षण तथा अन्तःकक्ष में कानून, पुलिस रेगुलेशन, सामान्य प्रशासन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान योगाचार्य श्रीमती दीप्ती सिंह द्वारा योगा, डाॅ0 लक्ष्मी नारायण जोशी, सहायक प्राध्यापक संस्कृत विश्वविद्यलय हरिद्वार द्वारा योगिक उपचार एवम नाड़ी विज्ञान, पर्यावरण विद प्रो0 दिनेश भट्ट, गुरुकुल कांगड़ी द्वारा प्रकृति एवं जीव जन्तुओं के मध्य सामंजस्य, डाॅ. वीना कृष्णन मनोचिकित्सक एवम साईक्लोजिस्ट द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, मनोज आर्य जेल अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वंदियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षुओं के स्वस्थ को दृष्टिगत रखते हुए वेलनेस कोच को बुलाकर बीएमआई टेस्ट करवा कर खान पान के बारे में भी जानकारी दी गयी। मीडिया प्रभारी एवम प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण से शारीरिक रूप से काफी फायदा हुआ है, तथा एटीसी के प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण मोहनलाल पुलिस उपाधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में संचालित किए गए। समापन अवसर पर संजय चौहान, श्रीमती भावना कैंथोला सहित अन्तःकक्ष स्टाफ एवं राजेन्द्र लखेडा, सु0 सैन्य सहायक सहित बह्यकक्ष स्टाफ उपस्थित रहे।