
प्रथम कविता, द्वितीय विनीता और तृतीय साक्षी रही
लीना बनौधा
हरिद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यह हरिद्वार इनरव्हील हरिद्वार क्लब की अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा बांसुरी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें इनरव्हील की सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और बहुत ही सुंदर सुंदर बांसुरी बनाकर सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिनमें प्रथम स्थान श्रीमती कविता शर्मा, द्वितीय स्थान विनीता गुनियाल और तृतीय स्थान साक्षी गुप्ता एवं प्रतिभा राय ने प्राप्त किया, वहीं प्रीति गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह आयोजन बहुत ही सुंदर रहा डाॅ. मनु शिवपुरी श्रीमती नीलम ननकानी एवं श्रीमती इंदु मिश्रा इस कार्यक्रम की जज रही।