
आरोपियों से तीन रॉड सहित औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एटीएम तोड़ने की योजना बनाते तीन आरोपियों को सिड़कुल पुलिस ने शनिवार की रात को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन रॉड सहित अन्य औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एटीएम तोडने की योजना बनाने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान राजा बिस्कुट फैक्ट्री के पास राठौर प्लाजा होटल के पीछे से तीन संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पर से पुलिस ने तीन लोहे की राॅड और औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शुभम पुत्र रणवीर, सौरभ और शुभम पुत्रगण महेश निवासीगण ग्राम मोरना भोपा मुजफ्रफरनगर यूपी हाल रामधाम काॅलोनी रावली महदूद सिड़कुल बताते हुए खुलासा किया कि वह रावली महदूद क्षेत्र में एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे थे कि पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।