
फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व अभिनेत्री पर मुकदमें की मांग
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार में बॉलीवुड मूवी हसीन दिलरूबा को लेकर पिछले कुछ दिनों से विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म हसीन दिलरूबा मूवी के विरोध करते हुए ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री अमित कुमार मुल्तानिया ने कहा कि मूवी में देवभूमि हरिद्वार की धार्मिक छवि व आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है और इस तरह के कंटेंट से धर्म नगरी की छवि को लेकर लोगों तक गलत संदेश जाएगा। धर्म नगरी की छवि को खराब करने को लेकर निर्माता और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मां गंगा व देवभूमि की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शेंगे।
देवभूमि हरिद्वार में शूट हुई बॉलीवुड की मूवी हसीन दिलरूबा के निर्माता, निर्देशक विनिल मैथ्यू, अभिनेता विक्रांत मैसी व अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा मूवी शूटिंग के दौरान मां गंगा के किनारे शराब का सेवन करते हुए दिखाया गया है, जोकि दंडनीय अपराध है। देवभूमि हरिद्वार में फिल्म शूटिंग के दौरान मांस, मदिरा का प्रचार व उपयोग भी किया गया है जोकि निंदनीय है, जिससे समस्त हिंदू धर्म व गंगा भक्तों व हरिद्वार वासियों की भावना आहत हुई है।
उन्होंने मांग की कि हसीन दिलरूबा मूवी में जो भी इस प्रकार के आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं व मांस, मदिरा के सीन मूवी से हटाये जायें अन्यथा समस्त हिंदू समाज की ओर से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरिद्वार कड़ा विरोध व धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान गौरव वालिया, हनी शर्मा, सुमित शर्मा, राॅकी राजपूत, आयुष भारद्वाज,अंकित आर्य,दीपक जोशी,हरीश सैनी, रवि सिंह,अजय नामदेव,वीरू सोलंकी आदि शामिल रहे।