कोविड गाइड लाइन के पालन करने का किया अनुरोध
लीना
हरिद्वार। राज्य महिला आयोग उपाध्यक्षा ज्योति साह मिश्रा ने हरिद्वार कुम्भ में पहुंचकर महिला घाट का निरीक्षण किया और कुम्भ में पहुंची माताओं और बहनों से मास्क लगाने का अनुरोध् किया। उन्होंने गंगा घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। आयोग उपाध्यक्षा ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को निर्देशित किया कि कुम्भ में शीघ्रता से महिलाओं को निःशुल्क मास्क वितरित करें। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए महिला स्नान कक्ष के पास जैविक अजैविक कूड़ेदान लगाने के लिए बाल विकास विभाग हरिद्वार को निर्देश दिया। राज्य महिला आयोग उपाध्यक्षा ज्योति साह मिश्रा ने बाल विकास विभाग की बैठक ली। बैठक विभाग से वन स्टाॅप सेंटर, नारी निकेतन और बाल किशोरी ग्रह व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी ली। अध्किारियों ने बताया गया कि 4 फरवरी को निर्भया पफंड से एक पीड़िता बच्ची को 3 लाख रुपए भी दिए गए। कुम्भ में भी जागरूकता शिविर चलाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही महिला अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से पूछा गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी है तो खुल कर बतायें।
