वेबिनार में अभिनेता सोनू सूद ने गायत्री परिवार के कार्यों को सराहा
लीना बनौधा
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्त्वावधान मे दिया ग्रुप द्वारा आयोजित वेबिनार में देश-विदेश से युवा जुड़े। वेबिनार दिया ग्रुप दिल्ली के सातवाँ वार्षिकोत्सव के अवसर पर युवा अभ्युदय के नाम से आयोजित था।
इसमें भारत, दुबई सहित कई देशों के युवाओं ने तन, मन की स्वस्थता के सूत्र पाये, तो वहीं कैरियर बनाने की दिशा में सफलता प्राप्त करने के गुर सीखे। वेबिनार के मुख्य वक्ता अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ. प्रणव पण्डया ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
युवाओं को जीवन में आध्यात्मिकता प्राप्त करनी हो, तो उन्हें मन को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में काम करनी चाहिए। जब मन सुदृढ़ होगा, तो सफलता की प्रतिशत ज्यादा होगी। मन को सुदृढ़ रखना हो, तो सकारात्मकता को अंदर रखें और नकारात्मकता को बाहर ही रहने दें। युवा उत्प्रेरक डाॅ. पण्डया ने स्वामी विवेकानंद, भगतसिंह, युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य आदि को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
दुबई से वेबिनार में जुड़े जाने माने बाॅलीवुड कलाकार सोनू सूद ने कहा कि सोच और नियत सही हो, तो सपफलता अवश्य मिलती है। श्री सूद ने कहा कि शांतिकुंज एवं दिया टीम द्वारा युवाओं को दुर्व्यसनों से मुक्त रखने की मुहिम सराहनीय है। उन्होंने निकट भविष्य में शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय आने की अपनी इच्छा जाहिर की।
दिल्ल्ली से जुड़े यूपीएससी-14 हिन्दी वर्ग के टाॅपर निशांत जैन ने वेद, उपनिषदों का उल्लेख करते हुए युवाओं को सफलता के दस सूत्र बताया। दिया ग्रुप-दिल्ली के मुख्य संयोजक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि अगर युवा जागृत एवं चेतन होंगे, तो फिर उनका भविष्य कभी भी अंधकारमयी नहीं हो सकता। वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ. प्रणव पण्डया एवं अभिनेता सोनू सूद, निशांत जैन आईएएस आदि ने कई देशों के युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
