
नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल, शराब के ठेकों व ढाबो पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थलों पर शराब पीते 28 लोगों को दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है।


श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर शोरगुल कर माहौल बिगाड़ने वालो को सुधारने के सम्बन्ध में व आगामी नए साल में सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर पुलिस ने चौकी लालढांग और चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी मुख्य हाईवे पर स्थित होटल ढाबे, शराब के ठेके के आसपास, चिडियापुर में स्थित ढाबों के पास सड़क किनारे खुले में शराब पीने वाले कुल 28 व्यक्तियों को दबोचा हैं। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए 9,500 रूपये का जुर्माना वसूला है।