
*आरोपी करीब पांच माह से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार
*आरोपी के साथी को पूर्व में रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल
*पूर्व आरोपी से शराब बनाने का कैमिकल समेत अन्य समान किया था बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नकली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम फरार इनामी को हरिद्वार लेकर पहुंची, जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस उसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसके पास से पुलिस शराब बनाने का कैमिकल समेत अन्य समान बरामद किया था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 23 अक्टूबर 24 को सूचना पर सिम्बल चौक दादूपुर गोविन्दपुर से एक कार सवार शराब माफिया को दबोचा था। जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस टीम ने कार से भारी मात्रा में देशी और अग्रेंजी शराब के रेपर, बोतल के खाली ढक्कन, शराब के टैग एवं स्टीकर, 02 किलोग्राम यूरिया, 200-200 लीटर के 02 नीले ड्रम नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त एल्कोहलिक कैमिकल भरे, 01 नीले रंग का कैम्पर, 02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर शराब कैमिकल के बरामद किये थे।
उन्होंने बताया कि दबोचे गये शराब माफियां ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अनिरूद्ध सिंह बताते हुए फरार साथी का नाम रवि पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ यूपी बताते हुए नकली शराब बनाने का खुलासा किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते हुए उसको दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था।
कप्तान ने बताया कि फरार शराब माफिया की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम लगातार फरार इनामी की तलाश में जुटी रही। फरार को दबोचने के लिए पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखा था जोकि फरार शराब माफिया की टोह में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस टीम ने 09 मार्च 25 को सटीक सूचना पर फरार इनामी शराब माफिया को कस्बा दौराला यूपी से दबोच लिया।