 
                नशे की लत ने युवक को बनाया बाइक चोर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक चोर को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दबोच कर चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि अली शेर पुत्र हसन निवासी थाना पथरी हरिद्वार ने शुक्रवार को कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उचा पुल पंतदीप पार्किग से उसकी बाइक चोरी हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल को सौपी गयी। विवेचक ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक समेत चोर को वाल्मीकि चौक से बाईपास की ओर जाने वाले मार्ग से दबोच लिया। पुलिस आरोपी को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रदीप पुत्र स्व. अशोक निवासी हिलबाईपास खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

 
                                     
                 
                 
                