
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डेंगू के मरीजों की बढती संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को चौका दिया है। जनपद में बुधवार को डेंगू के 14 नये केस मिले है। जिनको मिलाकर हरिद्वार में अब डेंगू की संख्या का ग्राफ 408 से बढ़कर 422 तक पहुंच चुका है। नगर निगम हरिद्वार में केवल डेंगू का 03 मरीज मिले है। जबकि ब्लॉक बहादराबाद में डेंगू के 05 नये केस मिले है। ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के 06 नये मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को जनपद हरिद्वार में डेंगू के 11 नये केस मिले थे। डेंगू की लगातार बढती संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार को परेशान कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार जनपद हरिद्वार में बुधवार को डेंगू के 14 नये मरीज मिले है। जिनमेें नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 03 नये मरीज मिले है। जिनमें बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार में 01 और हरिद्वार में 02 नये मरीज मिले है। जबकि ब्लॉक बहादरबाद की अगर बात करें तो वहां पर डेंगू के 07 नये मरीज मिलेे है। जिनमें ब्लॉक बहादराबाद में 05 नये मरीज मिले है। जिनमें रोशनाबाद में 01, रोहलकी में 02 और सोहलपुर में 02 मिले है। वहीं ब्लॉक भगवानपुर के मसाहीकला में डेंगू के 06 नये मरीज मिले है। जिनको मिला कर जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 408 से बढकर 422 तक पहुंच गयी है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद हरिद्वार में बुधवार को डेंगू के जांच के लिए 91 लोगों के सैम्पलों को एलाइजा टेस्टिंग के लिए लगाया गया था। जिनमें 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनको मिला कर जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 408 से बढ़कर 422 तक पहुंच गयी है।