
उत्तराखण्ड पुलिस मुखिया द्वारा पुलिस मुख्यालय में किया जायेगा पदक से अलंकृत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। जिसमें जनपद हरिद्वार से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मानित होने वालों में शामिल है। जिनमें सराहनीय सेवा सम्मान से निरीक्षक यातायात सुशील रावत और विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान से क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, निरीक्षक सर्यभूषण नेगी, निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, उपनिरीक्षक दिलबर नेगी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और आरक्षी हरवीर सिंह रावत सम्मानित किया जाएगा।






