
महिला ने पति की नोकझोंक पर और युवती ने मां की डाट से क्षुब्ध् हो उठाया कदम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग क्षेत्र में युवती सहित दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लेकिन दोनों ही घटनाओं में मृतकाओं ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोडा है। जिनमें एक महिला ने खाना बनाने को लेकर पति से हुए नोकझोंक के बाद फांसी लगाई। जबकि दूसरी घटना में किसी बात को लेकर मां के डांटने पर क्षुब्ध् युवती घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात भेल सेक्टर-2 रानीपुर हरिद्वार निवासी विनीता राय पत्नी वरूण राय उम्र करीब 27 वर्ष ने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब रात को पति की अचानक आंख खुल गयी। पत्नी को पंखे से लटका देख उसके मुंह से चीख निकाल गयी। जिसको सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकार पति से ली। बताया जा रहा हैं कि बीती रात खाना बनाने को लेक पति के साथ मृतका की नोक झोंक हो गयी थी। जिसपर पति ने पत्नी की शिकायत अपने ससुर गोविन्द ओझा से फोन पर कर दी। इसी बात से नाराज पत्नी ने पति के सो जाने के बाद फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी। कोतवाली नगर उपनिरीक्षक प्रीति नेगी के अनुसार पति के साथ नोक झोंक के बाद पति ने पत्नी की शिकायत उसके पिता से कर दी। इसी बात से नाराज महिला ने पंखे से लटक कर जान दे दी। वहीं दूसरी ओर बीती रात सिड़कुल स्थित नवोदय नगर निवासी ज्योति पुत्राी छोटे लाल उम्र करीब 18 वर्ष ने पंखे से लट गयी। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। और अनन-फनन में युवती को पंखे से उतार कर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि किसी बात को लेकर युवती को मां ने डाट दिया था। जिससे क्षुब्ध् होकर युवती ने पंखे से लटकर जान दे दी। युवती सिड़कुल स्थित किसी फैक्ट्री में काम करती थी। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार मां के डाट से क्षुब्ध् युवती ने घर में पंखे से लटकर कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के हवाले कर दिया है।