
मेडिकल स्टोर में काम दिलाने के बहाने बुलाया
आरोपी दो मोबाइल, 15 हजार, जेवरात समेत जरूरी कागजात ले उड़ा
पीडिता ने कराया देहरादून के युवक पर कोतवाली नगर में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तरकाशी की युवती को हरिद्वार में मेडिकल स्टोर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर देहरादून का युवक होटल से बैग ले उड़ा। बताया जा रहा हैं कि बैग में युवती के दो मोबाइल, हजारों की नगदी, ज्वैलरी समेत जरूरी कागाजत मौजूद थे। पीडिता ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि ग्राम गढ खाटल उत्तरकाशी बडकोट युवती ने तहरीर दी है। पीडिता ने तहरीर में लिखा हैं कि वह बेरोजगार हैं और उसकी पहचान सोशल मीडिया पर कुछ दिन पूर्व अंकित नाम के युवक से हुई, युवती ने डी फार्मा का कोर्स किया हुआ है। जिसे फार्मेसी में नौकरी की तलाश थी, इसी सिलसिले में युवती ने अंकित से सोशल मीडिया पर ही नौकरी दिलाने की बात कही। जिसपर अंकित बने युवक ने युवती को नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और उसको फिलहाल हरिद्वार के एक मेडिकल स्टोर में 10 हजारों रुपए की नौकरी लगवाने की बात पक्की करते हुए युवती को उत्तरकाशी से हरिद्वार बुला लिया।
बताया जा रहा हैं कि जब युवती उत्तरकाशी से देहरादून बस अड्डे पहुंची, जहां से उसे अमन राजपूत निवासी प्रेमनगर देहरादून नाम का युवक अंकित का परिचय देकर युवती को अपने साथ हरिद्वार ले आया और उसको हरिद्वार के होटल के कमरे में ले गया। आरोप हैं कि अमन ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर अमन उसको हरकी पौड़ी घुमाने के ले गया और होटल के कमरे की चाबी उसने अपने पास रख ली। अमन उसको हरकी पौड़ी पर छोड़कर उसे कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंंचने की बात बोल कर चला गया। जब युवती रेलवे स्टेशन जाने से पूर्व होटल पर अपना बैग लेने पहुंची, तो होटल के कमरे का ताला खुलवा दिखा और कमरे में उसका बैग नदारत मिला।
जब युवती ने होटल कर्मियों से कमरे से बैंग के सम्बंध में जानकारी ली तो पता चला कि अमन कमरे से बैंग ले गया। युवती के बैग में 15 हजार की नगदी व दो मोबाइल फोन, ज्वैलरी समेत जरूरी कागजात थे। युवती ने अमन की काफी तलाश की मगर वह नहीं मिला। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दी है।