
मृतक कुछ समय से मानसिक तनाव में था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर मंगलवार की रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन युवक के फांसी लगाने की सही कारणों का पता नहीं चल सका है। और ना ही पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मनसा देवी मंदिर सीढी मार्ग से सटे जोगिया मंडी हरिद्वार निवासी बादल गोस्वामी पुत्र बुधराम गोस्वामी उम्र करीब 30 वर्ष ने मंगलवार की देर रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। लेकिन युवक के सुसाइड करने की सही वजह का पता नहीं चल सका और ना ही पुलिस ने कोई सुसाइड नोट ही बरामद किया है। लेकिन मृतक के कुछ समय से मानसिक तनाव में चलने की बात की जानकारी जरूर लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।