
घटना से चौक बाजार कनखल में मची भगदड़
हमले को रविवार की रात की घटना से जोड़ा जा रहा
दोनों पीड़ितों ने कराया आधा दर्जन पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस से शिकायत करने से गुस्साए दर्जनभर युवकों ने लाठी, डंडो, चाकू आदि से लैस होकर दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। घटना से चौक बाजार में भगदड़ मच गई, सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना को रविवार की रात को हुई मारपीट की घटना में से जोड़ कर देखा जा रहा हैं। रविवार की रात की घटना के पीड़ित ने आधा दर्जन युवको को नामजद करते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर आधा दर्जन के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं। कनखल कार्यवाहक एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक युवक पर हमला किया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे, मगर घटना के पीड़ित द्वारा शिकायत ना करने पर पुलिस ने दबोचे गए आरोपी साजन निवासी कुमार गढा कनखल को शांतिभंग में चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोप हैं कि शांतिभंग चालान से छूटने के बाद आरोपियों ने एक बार फिर सोमवार की शाम को रविवार की रात की घटना की शिकायत पुलिस से करने खफा होकर चौक बाजार स्थित दुकान पर अपने भाई विनीत सैनी से साथ बैठे शिवम सैनी पर लाठी, डंडो, चाकू, हॉकी से हमला कर दिया। घटना से बाजार में भगदड़ मच गई, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पीड़ित शिवम सैनी और विनीत सैनी से पूछताछ करते हुए घायल शिवम सैनी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा कि शिवम सैनी के सिर पर गंभीर चोट आने पर कई टांके आए हैं। घटना के बाद रविवार की रात को जिस युवक को मारपीट कर घायल किया गया था। उस पीड़ित आकाश कश्यप पुत्र त्रिलोक कश्यप निवासी शेखुपुरा कनखल ने भी सामने आकर कनखल थाने में तहरीर देते हुए आधा दर्जन युवको शशांक शर्मा निवासी मोहल्ला लाटो वाली कनखल, रोहित कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, अर्जुन कश्यप निवासी हरिद्वार, विशाल कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, साजन भारद्वाज निवासी कुमार गढा कनखल और शिवा कश्यप निवासी चौक बाजार कनखल को नामजद करते हुए लाठी-डंडों, हॉकी आदि से हमला कर घायल करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी घटना के संबंध में विनीत सैनी पुत्र स्वर्गीय प्रवेश सैनी निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी कनखल ने तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उसके भाई शिवम सैनी को जान से मारने के इरादे से आए, कुछ युवकों ने दुकान पर बैठे भाई शिवम सैनी पर हमला बोल दिया। उसको बचाने का प्रयास करने पर उसपर भी हमला करते हुए घायल कर दिया। दूसरे पीड़ित ने भी उपरोक्त लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट के मामलों में दोनों पीड़ितों की ओर से आधा दर्जन सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।