गोताखोर टीम तलाश में जुटी, नहीं मिला सुराग
परिजन भी हरिद्वार पहुंचे, तीन बहनों का था इकलौता भाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दोस्त के साथ हरिद्वार पहुंचा युवक शुक्रवार की रात हरकी पौडी पर स्नन के दौरान गंगा में डूब गया। युवक को बचाने का प्रयास दोस्त ने किया। लेकिन सफल नहीं हो सका। दोस्त के शोर मचाने पर घाट पर तैनात गोताखोर टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने डूबे युवक के परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर परिवार हरिद्वार पहुंच चुका है।
हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी ने बताया कि ईश्वरपुरी मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी नमित पुत्र राकेश कुमार उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त गौरव के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। दोनों दोस्त शुक्रवार की रात को हरकी पौड़ी महिला घाट के पास स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नमित तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। गौरव ने अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। दोस्त को डूबता देख गौरव ने उसको बचाने के लिए शोर मचा दिया।
गौरव का शोर सुनकर गंगा घाट पर तैनात गोताखोर टीम ने डूबे युवक की काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गौरव से नमित के परिजनों को मोबाइल नम्बर लेकर उनको घटना की जानकारी दी गयी। सूचना पर डूबे युवक की मां बेबी व छोटी बहन नैंसी के अलावा करीब 15 लोग हरिद्वार पहुंच गये है। बताया जा रहा हैं कि नमित तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिजन भी गंगा घाटों पर नमित की तलाश में जुटे है। समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
