 
                घटना से घर में मचा कोहराम, खुशी का माहौल गम में बदला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादी से दो दिन पूर्व बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना से घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा हैं कि घटना के सम्बंध में पीडित परिवार की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
बहादराबाद थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती रात बाइक सवार एक युवक को शांतरशाह क्षेत्र में कोर काॅलेज से पूर्व पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की शिनाख्त कलीम पुत्र नूर अहमद उम्र 29 वर्ष निवासी बढेड़ी राजपूतान बहादराबाद के तौर पर हुई। पुलिस ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को भेज दी।
बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर जौली ग्रांट रेफर कर दिया। जहां पर सोमवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने थाने पहुंचकर दी। एसओ ने बताया कि मृतक की दो दिन बाद शादी थी। शादी से दो दिन पूर्व युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।

 
                                     
                 
                 
                