सिडकुल स्थित हैमिल्टन हाऊसवैयेर कंपनी में लगा स्वैछिक रक्तदान शिविर
लीना बनौधा
हरिद्वार। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक हर मिलाप मिशन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा हैमिल्टन हाऊसवैयेर कंपनी सिडकुल हरिद्वार में एक स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रवींद्र चौहान और डॉ पंकज जैन ने किया।

डॉ रविंद्र चौहान ने कहा कि रक्त कोष से थैलिसेमिया से पीडीत बच्चों को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती हैं। जिसकी पूर्ति स्वैचिक् रक्तदान शिविरो मे रक्तदान और नियमित स्वैचिक रक्त दाता के द्वाराब्लड बैंक में रक्तदान से होती हैं। जिन्हें ब्लड बैंक द्वारा फ्री में ब्लड उपलब्ध् कराया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमज़ोरी नही आती है। और अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए, आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी ज़रूरत मंद को जीवन दान मिलता है।
रक्तदान शिविर में कुल 63 डोनरों द्वारा रक्तदान किया गया। जिन्हें सर्टिफिकेट देकर समानित किया गया। इस मौके पर 79 लोगों के ब्लड ग्रुप और HB की जाँच की गयी। रक्तदान शिविर में डॉ तृभुवन बेंजवाल, प्रशांत चौहान, अभिषेक मिश्रा, महिपाल, राहुल, दिनेश चौरसिया राजू, शिवानी, मीनाक्षी, विपिन मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अनुपम ठाकर, अतुल अस्थाना, अनुराग वर्मा, शिवम शुक्ला, नवराज शर्मा, सुनील ठाकुर, संदीप नौटियाल, पवन सहगल, उमेश कुमार, अनुराग चौरसिया, सुनीत राजपूत, जितेंद्र यादव, अभिनव वत्स, मोहित कुमार, चरणबीर सिंह, राहुल कुकरेती, कृष्ण मोहन, अबनी जेना, अपूर्व दुबे, रचित चौधरी, आशीष गुप्ता, दीपक चंद्र, शशि भूषण, सुलेख रावत, केडी वर्मा आदि ने रक्तदान किया।
ब्लड बैंक की टीम में महावीर चौहान, आशुतोष भट्ट, निम्मी राणा, राखी जितवान, दिनेश जोशी, रैना, मनोज चमोली, नवीन बिन्जोला, वर्णिक चौधरी, अनिल आदि ने अपना योगदान दिया।
