
गत दिनों मारपीट में घायल हुई महिलाए
बाहरी असमाजिक तत्वों को बुलाकर काॅलोनी सचिव सहित महिलाओं को पीटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवतीपुरम काॅलोनी स्थित मन्दिर का मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है। गत दिनों मन्दिर को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो चुके है। कनखल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी बीच मंगलवार को मीडिया के सामने आये भगवतीपुरम काॅलोनी के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान मन्दिर विरोधी पक्ष पर निशाना साधते हुए सीधा सीधा आरोप मढा हैं कि वह अपनी निजी स्वार्थ के चलते काॅलोनिवासियों की आस्था व श्रद्धाा पर चोट करते हुए वर्षो पुराने मन्दिर को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप हैं कि गत दिनों बाहर के कुछ असमाजिक तत्वों को बुलाकर काॅलोनी सचिव आदित्य शर्मा को घर से बुलवा कर उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इतना ही नहीं जो भी काॅलोनीवासी आदित्य शर्मा के परिजनों को बचाने के लिए जो भी आगे आया। उनको भी नहीं छोडा और उनको भी जमकर पीटा गया। उन्होंने बताया कि मन्दिर विरोधी पक्ष के लोगों ने महिलाओं तक को नहीं छोडा और उनको बेहरमी से पीटा गया। मारपीट की घटना में रीतू चौहान के हाथ की हड्डी तक तोड डाली, इतना ही नहीं मोनिका शर्मा, सुमन शर्मा, अनिकेत शर्मा, पूर्णिमा चौहान को भी चोटे आयी है। काॅलोनी के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मन्दिर विरोधी पक्ष के लोगों ने ना तो बूढा और ना बच्चा किसी को भी नहीं बख्शा। मन्दिर पक्ष के लोगों पर मन्दिर की आड में कब्जा करने का आरोप लगाने वाले खुद मन्दिर की भूमि पर कब्जा करना चाहते है। जिन्होंने अपने मकान की खिड़की, छज्जे और दरवाजे तक मन्दिर की ओर खोले हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी मंशा मन्दिर को तोड कर वहां पर अपने वाहनों की पार्किग बनाने साजिश रची जा रही है। जिसको किसी भी कीमत पर उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। और पूरे मामले को लेकर आलाधिकारियों से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान अम्बरीष, मनोज, हरीश, पप्पू, पूरण, सुरेखा, मोहित सुयाल, सरस्वती, सुमन, अर्जुन सिंह, राहुल, राध, शान्ति रावत, रितु चौहान, आदित्य शर्मा, मोनिका शर्मा आदि मारपीट में घायल सहित भारी संख्या में काॅलोनिवासी मौजूद थे।
