
तीनो परिवारों को टूटने से बचाने का प्रयास
काउंसलिंग के बाद परिवारों ने सोचने का मांगा समय
लीना बनोधा
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला एच्छिक ब्यूरो की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पारिवारिक विवादों को सुलझाने का प्रयास किया गया। बैठक में एच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष श्रीमती सुधा पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस , उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश उपाध्याय, एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर विशाखा अशोक व एच्छिक ब्यूरो के सदस्य डॉ अरुण कुमार, श्रीमती संगीता भारद्वाज, श्रीमती मधु भदौरिया व श्री रहमान उपस्थित रहे। ब्यूरो के समक्ष तीन पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें परिवारों को टूटने से बचाने के लिए व विवाद दूर करने के लिए समझाया गया एवं जटिल पारिवारिक प्रकरणों के लिए समय दिया गया। ब्यूरो के सदस्यों के समझाने के उपरांत पक्षों द्वारा अपने परिवार जोड़े रखने के लिए सोचने समझने हेतु समय मांगा गया। एच्छिक ब्यूरो में जटिल पारिवारिक प्रकरणों को रखा जाता है। जिनका निस्तारण ब्यूरो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा काउंसलिंग द्वारा किया जाता है। जिससे बिखरते परिवारों को जोड़ा जा सके।